रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बनते जा रहे अक्षय कुमार

रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बनते जा रहे अक्षय कुमार

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्षय कुमार अपने सोशल वर्क के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं। वो लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे गरीब और जरुररतमंद लोगों को मदद मिलती रही है। हाल में उनके फैंस ने भी उनके लिए कुछ ऐसा ही किया असल में अक्षय कुमार के एक फैन ग्रुप ने पुणे के एक अनाथालय में जाकर गरीब बच्चों को फ्री किताबें और खाना बांटा। यह लोग अक्षय कुमार के असली फैन हैं क्योंकि यह लोग अक्षय कुमार की हर एक बात को ठीक तरह से फॉलो करते हैं। वरना जहां दूसरे स्टार्स के फैन केवल थियेटर में भीड़ लगाते हैं, वहां अपने अक्की बाबा के फैंस अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश कर रहे हैं।

रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बनने की ओर

अक्षय कुमार रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बनने की ओर बढ़ रहे हैं और लोगों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालही में उनकी सुपरहिट फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने लोगों को खुले में शौच करने की समस्या से रुबरु कराया था। इसके साथ-साथ फिल्म को प्रमोट करने के दौरान उन्होंने देश के कई हिस्सों में शौचालय भी बनवाये ताकि लोगों को खुले में शौच न करना पड़े। इसके अलावा अक्षय कुमार देश के सैनिकों के लिए भी लगातार काम करते रहते हैं। उन्होंने शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए भी कई कदम उठाये हैं। वाकई अक्षय कुमार देश के रियल हीरो हैं।