‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में दिखा बजरंगी का विकराल रूप, 16 जून को को आएगी फिल्म
new poster of 'Adipurush' : बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस पोस्टर में बजरंगी विकराल रूप
new poster of 'Adipurush'
मुंबई : new poster of ‘Adipurush’ : बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस पोस्टर में बजरंगी विकराल रूप में कंधे पर गदा रखे दिखाई दे रहे हैं। 16 जून को इसके रिलीज़ होने में केवल दो सप्ताह शेष बचे हैं, इस महाकाव्य गाथा को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है।
new poster of ‘Adipurush’ : प्रभास और कृति सेनन की करिश्माई जोड़ी अभिनीत, प्रतिभाशाली सैफ अली खान के साथ, फिल्म में देवदत्त नागे को बजरंगी के प्रतिष्ठित चरित्र के रूप में दिखाया गया है। निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में लुभावना पोस्टर साझा किया, जिसके साथ शक्तिशाली कैप्शन दिया, ‘हम हैं केसरी, क्या बराबरी।’
View this post on Instagram

Facebook



