जॉन अब्राहम ने जारी किया बटला हाउस का नया पोस्टर ,फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा सामना

जॉन अब्राहम ने जारी किया बटला हाउस का नया पोस्टर ,फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा सामना

जॉन अब्राहम ने जारी किया बटला हाउस का नया पोस्टर ,फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा सामना
Modified Date: December 4, 2022 / 02:12 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:12 am IST

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार  जॉन अब्राहम ने शुक्रवार को अपनी फिल्म ‘बटला हाउस’ का पहला लुक जारी किया है। फर्स्ट लुक रिलीज करने के साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म की तारीख का भी ऐलान किया है। जॉन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 बताया है। जिसके हिसाब से अगर गौर करें तो तह फील दो बड़ी बजट की फिल्मों से टकराएगी इनमें से पहली फिल्म है  ‘ब्रह्मास्त्र’ जिसके स्टार कास्ट हैं अमिताभ बच्चन ,रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वहीं दूसरी फिल्म है मेड इन चाइना’ जिसमें राजकुमार राव और मौनी रॉय एक साथ काम कर रही हैं।

ज्ञात हो कि  फिल्म बटला हाउस 2008 में दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर बेस्ड है। जॉन अब्राहम ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘जब आपकी सारी उपलब्धियां एक पल में मिट जाती हैं।’

इसके पहले सस्पेंस बढ़ाने के लिए जॉन ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। इस ट्वीट में जॉन ने लिखा था, ‘हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक सही और एक गलत लेकिन क्या हो अगर इन दोनों के बीच की लाइन काफी हल्की हो?’

जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब ‘बटला हाउस’ की रिलीज डेट भी जॉन ने 15 अगस्त रखी है।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में