NTR 30 Title Revealed : देवरा होगा जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का नाम, एक्टर ने शेयर किया पहला लुक…
NTR 30 Title Revealed : देवरा होगा जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का नाम : Devra will be the name of Junior NTR's next film, the actor shared the first look...
मुंबई । जूनियर एनटीआर ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है। जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का नाम ‘देवरा’ होने वाला है। इस फिल्म को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के आपोजिट सैफ अली खान मुख्य विलेन का रोल प्ले करने वाले है। वहीं जान्ह्वी कपूर इस फिल्म में एनटीआर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी।
#Devara pic.twitter.com/bUrmfh46sR
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2023

Facebook



