Tere Ishk Mein Teaser: फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, कृति सेनन और धनुष मचांएगे धमाल
Tere Ishk Mein Teaser: निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता धनुष की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दें में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
Tere Ishk Mein Teaser / Image Credit: kritisanon Instagram
मुंबई: Tere Ishk Mein Teaser: निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता धनुष की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दें में धमाल मचाने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ये जोड़ी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के साथ लौट रही है। इससे पहले दोनों ने 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ में साथ काम किया था। मंगलवार (28 जनवरी) को इस फिल्म का एक नया टीजर जारी किया गया, जिसमें कृति सेनन को धनुष के साथ फीमेल लीड के रूप में पेश किया गया है।
टीजर हुआ रिलीज
Tere Ishk Mein Teaser: टीजर में कृति सेनन के किरदार को हाथ में केरोसिन का कैन लिए चलते हुए दिखाया गया है। मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “जहां इश्क का जुनून हो, वहां कहानी अलग होती है!” इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है, जो इससे पहले आनंद एल राय के साथ ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शकों के बीच इसे लेकर पहले ही उत्सुकता बढ़ गई है।
View this post on Instagram

Facebook



