Actor Atul Parchure Passes Away: मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Actor Atul Parchure Passes Away: सीनियर कलाकर और मशहूर कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया।
Actor Atul Parchure Passes Away
मुंबई : Actor Atul Parchure Passes Away: फिल्म जगत से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आ रही है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर कलाकर और मशहूर कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। अतुल परचुरे पिछले कई साल से कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले साल उन्होंने कैंसर को मात दे दी थी, लेकिन अचानक उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को एक सदमा लगा है।
फिल्म जगत में शोक की लहर
Actor Atul Parchure Passes Away: बता दें की पिछले साल उन्होंने कैंसर पर मात करते हुए फिर से शूटिंग शुरू की थी। कई कार्यक्रम में वे दर्शकों के सामने भी आएं थे। उन्हें एक कार्यक्रम में सलामी भी दी गई थी। लेकिन आज उनकी निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डूबा दिया है। उन्होंने मराठी थिएटर के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था।

Facebook



