बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ ने 74 की उम्र में दिखाया जबरदस्त जलवा, इस अवतार में जीता लोगों का दिल

Hema Malini turns Radha: हेमा मालिनी एक कुशल भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर हैं। हेमा मालिनी ने साल 2015 और 2018 के रास महोत्सव में भी डांस किया था। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर महोत्सव में मौजूद लोगों की फोटो भी शेयर की है। Bollywood's 'Dream Girl' showed tremendous power, won the hearts of people in this avatar

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ ने 74 की उम्र में दिखाया जबरदस्त जलवा, इस अवतार में जीता लोगों का दिल

Bollywood's 'Dream Girl' showed tremendous power, won the hearts of people in the avatar of Radha

Modified Date: December 3, 2022 / 09:20 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:20 pm IST

नई दिल्ली। Hema Malini turns Radha: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी एक कुशल भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर हैं। वे किसी-न-किसी विशेष अवसर पर डांस प्रस्तुति देना पसंद करती हैं। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर रास महोत्सव में खूबसूरत डांस किया। हेमा मालिनी ने भारी लहंगे और गहने पहने हुए एक शानदार एथनिक लुक में खुद की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बाबा सतीश से मिलने पहुंची ‘छोटी गंगुबाई’, मचाने वाली है बड़ा धमाल.. तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

ट्विटर पर शेयर की मनमोहक तस्वीरें

दरअसल, हेमा ने शुक्रवार को ट्विटर पर मंच पर अपने परफॉर्मेंस की तस्वीरें साझा कीं, जहां वे राधा के रूप में तैयार होकर डांस करती नजर आईं। हेमा ने ट्वीट में लिखा, ‘कार्यक्रम ने कलाकारों और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हेमा मालिनी आगे लिखती हैं, ‘हम सभी सूत्रदार स्वयं भगवान कृष्ण जी के जादुई एहसास में बंधे हुए थे। लगता है कि वे पूरी परफॉर्मेंस के दौरान हमारे साथ रहे। जय श्री कृष्ण! राधे राधे!’

 ⁠

‘भेड़िया’ के प्रमोशन पर ऐसे कपड़े पहन आईं ‘ठुमकेश्वरी’, फैंस कहने लगे – तौबा-तौबा… ढक तो लिया होता..!

कुचिपुड़ी डांसर हैं हेमा मालिनी

बता दे कि हेमा मालिनी एक कुशल भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर हैं। हेमा मालिनी ने साल 2015 और 2018 के रास महोत्सव में भी डांस किया था। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर महोत्सव में मौजूद लोगों की फोटो भी शेयर की है। बता दें कि हेमा मालिनी को ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शोले’, ‘सपनों का सौदागर’, ‘सीता और गीता’ और ‘सत्ते पे सत्ता’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में