Hera Pheri 3: लौट आए बाबू भैया.. ‘हेरा फेरी 3’ में तगड़ा लगाएगी तिकड़ी, परेश रावल ने वापसी को लेकर दी बड़ी खुशखबरी

Hera Pheri 3: लौट आए बाबू भैया.. 'हेरा फेरी 3' में तगड़ा लगाएगी तिकड़ी, परेश रावल ने दी बड़ी खुशखबरी Paresh Rawal on Hera Pheri 3

Hera Pheri 3: लौट आए बाबू भैया.. ‘हेरा फेरी 3’ में तगड़ा लगाएगी तिकड़ी, परेश रावल ने वापसी को लेकर दी बड़ी खुशखबरी

Heri Pheri 3/Image Credit: bollywoodhungama

Modified Date: June 30, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: June 30, 2025 1:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट
  • परेश रावल ने एक अंटरव्यू में कंफर्म की वापसी
  • पूरी टीम के साथ हुए सारे विवाद अब खत्म हो चुके हैं - परेश रावल

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया की वापसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी वापसी कंफर्म कर दी है। ‘द हिमांशु मेहता शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिए गए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि, वह ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से बाबू भैया के किरदार में नजर आएंगे। इतना ही नहीं और अक्षय कुमार समेत पूरी टीम के साथ हुए सारे विवाद अब खत्म हो चुके हैं।

Read More: YRKKH Written Update 30 June 2025: अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान, कृष का झूठ पकड़ लेगी तान्या 

परेश रावल ने कहा कि, “तो मेरा यही है कि भाईया सब आये साथ में, सब मेहनत करें, बस और कुछ नहीं..Resolved. हुआ कुछ नहीं है! It is all resolved.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब कोई चीज ऑडियंस को इतनी ज्यादा पसंद आती है, तो कलाकारों पर एक खास जिम्मेदारी आ जाती है कि वो इसे हल्के में न लें और पूरी मेहनत से काम करें। इस स्टेटमेंट के नायरल होने से फैंस में जबरदस्त उत्साह है, है क्योंकि अब ओरिजिनल तिकड़ी – अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबू भैया) एक बार फिर साथ दिखने वाली है।

Read More: Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम 

Hera Pheri 3: बता दें, बीते कुछ समय से हेरा फेरी 3 को लेकर कई विवाद सामने आ रहे थे, खासकर कास्ट और स्क्रिप्ट को लेकर, लेकिन अब सब मामला सुलझ चुका है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, दर्शकों को भी इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

 ⁠


लेखक के बारे में