‘100 साल की होने तक करती रहूंगी ऐसा काम, इस वजह से मुझे मिलता है भारी सुकून’

सौ साल की होने तक काम करूंगी: आलिया भट्ट

‘100 साल की होने तक करती रहूंगी ऐसा काम, इस वजह से मुझे मिलता है भारी सुकून’

Alia Bhatt got married?

Modified Date: December 4, 2022 / 12:54 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:54 pm IST

नई दिल्ली। Alia bhatt latest statement: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि यदि आप स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं तो आराम करने की जरूरत नहीं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह 100 साल की होने तक काम करेंगी।

ये भी पढ़ेंः  CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना

कुछ महीने पहले अभिनेता रणबीर कपूर से शादी करने वालीं आलिया पहली संतान को जन्म देने की तैयारी कर रही हैं। फिलहाल वह हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ”हार्ट ऑफ स्टोन” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म ”डार्लिंग्स” की रिलीज की भी तैयारी कर रही हैं। लिहाजा, यह साल अभिनेत्री के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः ‘गंदी बात’ फेम की इस तस्वीर ने किया इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई, कैप्शन में लिख दिया कुछ ऐसा, सोच में पड़ गए फैंस

आलिया ने यहां फिल्म ”डार्लिंग्स” का गीत जारी होने के मौके पर कहा, ”यदि आप स्वस्थ और तंदरुस्त हैं, तो आराम करने की जरूरत नहीं है। काम करने से मुझे सुकून मिलता है। यह मेरा जुनून है। यह मेरे मन, मस्तिष्क और आत्मा सबको जीवित रखता है और ऊर्जा देता है। लिहाजा मैं 100 साल की होने तक काम करूंगी।”

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में