ऐश्वर्या राय के गाने पर जाह्नवी कपूर ने किया लाजवाब डांस, लॉकडाउन में घर में ही प्रैक्टिस..देखिए वीडियो
ऐश्वर्या राय के गाने पर जाह्नवी कपूर ने किया लाजवाब डांस, लॉकडाउन में घर में ही प्रैक्टिस..देखिए वीडियो
मुंबई। लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद फिल्मी कलाकार भी कोई न कोई तरीका अपनाकर टाइम पास कर रहे हैं। इस बीच श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपने डांसिंग स्किल्स की झलक दिखाई है। जाह्नवी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने डांस क्लास रूम मिस करने की बात कही, वीडियो में जाह्नवी ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें:जानवरों की मदद के लिए फराह खान की बेटी आन्या ने किया ये काम, जुटाए 70 हजार रुपए
जाह्नवी कपूर ने लिखा- ‘क्लास रूम को मिस कर रही हूं, लेकिन कहीं भी क्लास रूम बन सकता है ना?’ खैर क्लास रूम बंद होने के बावजूद जाह्नवी ने अपनी डांस प्रैक्टिस जारी रखी है, वीडियो में वे अपनी इंस्ट्रक्टर के साथ उमराव जान फिल्म के चर्चित गाने ‘सलाम’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने में जाह्नवी बेहतरीन डांस करती देखी जा सकती हैं, उनके इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है, और काफी तरीफ भी मिल रही है।
View this post on Instagram#missing the class room. But anywhere and everywhere can be a classroom no?
ये भी पढ़ें: करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लै…
बता दें कि इसके पहले भी जाह्नवी को डांस करते देखा गया है, उन्होंने इससे पहले भी अपने डांस की झलक दिखाई थी, कुछ समय पहले जाह्नवी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने एवरग्रीन सॉन्ग ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गाने में बेहतरीन डांस किया था।
ये भी पढ़ें: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं दीप…
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल है, फिल्म में जाह्नवी ने गुंजन सक्सेना का रोल प्ले किया है, इसके अलावा रूही आफ्जा और दोस्ताना 2 में भी जाह्नवी काम कर रही हैं, फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है।

Facebook



