‘DRISHYAM 2’ में इस हसीना संग रोमांस करते नजर आएंगे Kapil Sharma! रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
Kapil Sharma Shriya Saran News: Kapil Sharma will be seen in a romantic song with Shriya Saran in Drishyam 2... कपिल शर्मा ने श्रिया सरन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में श्रिया सरन शिमरी रेड साड़ी में गजब ढा रही हैं। कपिल शर्मा भी रेड सूट पैंट में श्रिया के साथ ट्विनिंग कर रहे हैं।
Kapil Sharma Shriya Saran News: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने श्रिया सरन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट की है। बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दे कि कपिल शर्मा भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
इस राजकुमारी ने 5 हजार करोड़ के लिए छोड़ दिया राजकुमार..! अब करने जा रही ऐसा काम
कपिल ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Kapil Sharma Shriya Saran News: ये हम नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा ने कहा है, वो भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए। दरअसल, कपिल शर्मा ने श्रिया सरन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में श्रिया सरन शिमरी रेड साड़ी में गजब ढा रही हैं। कपिल शर्मा भी रेड सूट पैंट में श्रिया के साथ ट्विनिंग कर रहे हैं। दोनों ही रेड लुक में अट्रैक्टिव और क्लासी लग रहे हैं। कपिल शर्मा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “सोर्स ने खुलासा किया है कि, दृश्यम 2 में एक रोमांटिक गाना है.. कास्ट- श्रिया सरन और कपिल शर्मा।”
View this post on Instagram
WhatsApp Update: लो भाई… अब वॉट्सऐप में भी आ गया ‘Do Not Disturb’ मोड… जानें कैसे करेगा काम
Kapil Sharma Shriya Saran News: बता दे कि कपिल ने ये साफ कर दिया है कि, ये सिर्फ फेक न्यूज है। फिलहाल, श्रिया सरन अपने ‘दृश्यम 2’ के स्टार्स अजय देवगन और तब्बू के साथ कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करती नजर आएंगी। उनके साथ इशिता दत्ता भी मौजूद होंगी। ‘दृश्यम 2’ के स्टार्स ‘द कपिल शर्मा शो’ में आज यानी 13 नवंबर 2022 के एपिसोड में नजर आएंगे।बात करें फिल्म की तो ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट सक्सेसफुल था और दूसरे का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Facebook



