Ajay Devgn On Operation Sindoor

Ajay Devgn On Operation Sindoor: कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन… ऑपेरशन सिन्दूर पर एक्टर अजय देवगन ने कह दी ये बड़ी बात

Ajay Devgn On Operation Sindoor: कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन... ऑपेरशन सिन्दूर पर एक्टर अजय देवगन ने कह दी ये बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 04:56 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अजय देवगन ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर की बात
  • पीएम मोदी की भी तारीफ की
  • कहा उन्होंने जो किया जो उन्हें करना चाहिए था

नई दिल्ली। Ajay Devgn On Operation Sindoor:  बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं अब वे अपने बेटे युग को भी बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ हॉलीवुड फिल्म कराटे किड लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में आवाज दी है। इसी के साथ उन्होंने आपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को जवाब देने पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।

Read More: SEBC Reservation in Odisha: ‘सामाजिक-आर्थिक पिछड़ा वर्ग’ को उच्च शिक्षा में 11.25 फ़ीसदी का आरक्षण.. BJP सरकार ने किया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही उन्होंने कराटे किड के ट्रेलर लांच के दौरान अजय कहा कि, “कोई भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब कोई विकल्प नहीं बचता है, तो मुझे लगता है कोई विकल्प वाकई नहीं बचता है। सशस्त्र बलों, हमारे प्रधानमंत्री को सलाम है। उन्होंने वह किया, जो उन्हें करना चाहिए था। बहुत ही कमाल तरीके से किया है”।

Read More: Kanpur Viral Video: ‘चीर डालूंगा..’ नगर पालिका में बजट पेश करने के दौरान बाबू पर बरस पड़े सभासद, दे डाली मारने की धमकी, वायरल हो रहा वीडियो

Ajay Devgn On Operation Sindoor:  बता दें कि, अजय को अपने बेटे के कम उम्र में काम शुरू करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे युग पर गर्व है। जब डबिंग की रिहर्सल हुई, तो मुझे टीम से फोन आया कि, पहले दिन की रिहर्सल इतनी अच्छी है कि हम इसमें से कुछ हिस्से रखना चाहते हैं। मुझे अच्छा लगा। (हंसते हुए) लेकिन घर आकर नखरे भी दिखाने लगे थे कि अब मैं काम कर रहा हूं, थक गया हूं।’ युग को क्या सलाह दी, इस पर वह कहते हैं, ‘मैंने कोई सलाह नहीं दी है। मैंने बस कहा कि आत्मविश्वास रखो।’