Film ‘Salaar’ : अब इस देश के सिनेमाघरों में भी दिखाई जाएगी प्रभास की ‘सालार’, फिल्म निर्माताओं ने किया ऐलान..
The film 'Salaar' will be released in Japan: प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1-सीजफायर' इस गर्मी में जापानी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
The film 'Salaar' will be released in Japan
The film ‘Salaar’ will be released in Japan : हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ इस गर्मी में जापानी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म निर्माताओं ने यह घोषणा की है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म जापानी फिल्म वितरण कंपनी ट्विन द्वारा द्वीपीय देश में रिलीज की जाएगी।
The film ‘Salaar’ will be released in Japan : निर्माताओं ने शनिवार को ‘एक्स’ पर ‘सालार’ के आधिकारिक पेज पर कहा, ‘‘सालार सीजफायर इस गर्मी में पूरे जापान के सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म वितरण कंपनी ट्विन द्वारा रिलीज होगी।’’ फिल्म को सात मार्च को लातिन अमेरिका में स्पेनिश भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका वाली ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ 22 दिसंबर को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई। इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये की कमाई की है। काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित इस फिल्म की कहानी दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं।

Facebook



