The actress told her story
The actress told her story: शांति प्रिया 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस है। बीते कुछ दिनों से वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है। सिद्धार्थ कनन्न को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी रंग की वजह से उन्हें वीरता फिल्म से बाहर होना पड़ा था। इस फिल्म में सनी देओल भी थे।