(new song ) मुंबई। अक्षय कुमार हमेशा खिलाड़ी अंदाज में नजर आते है। लेकिन इस बार अक्षय कुमार लंबे समय के बाद रोमंटिक लुक में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का दूसरा गाना ‘कंगन रूबी’ हुआ रिलीज ।
ये भी पढ़े:बॉक्सऑफिस पर चला आर माधवन का जादू , 4 दिन में किया इतने करोड़ का बिजनेस
इस गाने पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक साथ रोमंटिक डांस करते नजर आ रहे है। वीडियो में भूमि काफी स्टनिंग लग रही। ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जिस पर अभी तक 66,686 व्यूज आ चुके हैं।
ये भी पढ़े:लालू को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा, नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना
(new song )इसके गना रिलीज होते ही फैंस ने इस गाने पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स कर दिए हैं। बता दें कि रक्षाबंधन’ एक परिवारिक फिल्म है । इस फिल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है । साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल अदा करती हुई नजर आएंगी।
जबकि इस फिल्म में अक्षय के साथ साथ सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत भी दिखाई देंगी। यह फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है ।
मिस वर्ल्ड की फटी हुई टॉप ने दिखा दी ये…
1 hour agoफिल्म दोबारा का गाना हुआ रिलीज, दो दिन में गाने…
3 hours agoभाई के साथ ही ‘लिव इन रेलशनशिप’ में रहती है…
3 hours ago