बोरियत पर ट्वीट करके फंस गई सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कहा ‘कम से कम अब तो रामायण देख लो’

बोरियत पर ट्वीट करके फंस गई सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कहा 'कम से कम अब तो रामायण देख लो'

बोरियत पर ट्वीट करके फंस गई सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कहा ‘कम से कम अब तो रामायण देख लो’
Modified Date: December 4, 2022 / 09:33 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:33 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लगातार खबरों में बनी हुईं हैं, लोगों को ‘रामायण’ के प्रसारण के बाद बीते साल सोनाक्षी सिन्हा का ‘KBC’ वाला किस्सा याद आ गया, जहां बीते साल सोनाक्षी रामयण ज्ञान को लेकर ट्रोल हुई थीं, वहीं अब वह एक बार फिर से धारावाहिक ‘रामायण’ को लेकर एक ट्वीट करके फंस चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:आथिया शेट्टी की शर्ट वाली तस्वीर पर केएल राहुल का रिएक्शन, अपने अंदाज में बोल…

एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा यूजर्स के निशाने पर हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने एक ट्वीट करके सवाल किया है कि बोरियत को खत्म करने के लिए करना चाहिए? लेकिन इसके जवाब में उन्हें उनके रामायण ज्ञान को लेकर लोगों ने घेर लिया। सोनाक्षी ने लिखा, ‘Borrrrrrrrrrrrrrrrrred, सभी लोग अपने आप को व्यस्त/खुश/मनोरंजित और दिमागी सुकून के लिए क्या कर रहे हैं, एक दोस्त के लिए पूछ रही हूं.???’

 ⁠

ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ में अभिनय का छाप छोड़ने वाले ये कलाकार जी रहे गुमनामी की ज…

फिर क्या था उनके ट्वीट पर कमेंट करने वालों की लंबी लाइन लग गई, लोगों ने उन्हें उनके रामायण ज्ञान के लिए घेर लिया, कुछ लोगों ने यहां कहा है कि उन्हें कम से कम अब तो रामायण देख ही लेना चाहिए, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘प्रभु हनुमान ही अब वैक्सीन लेकर आ रहे हैं।’ तो एक ने लिखा एक्टिंग का आनलाइन कोर्स ही सीख लो और बीच बीच में उद्धव बाबू बेस्ट सीएम भी बोलती रहो।

ये भी पढ़ें: बेटे के तबले की थाप पर थिरकीं माधुरी दीक्षित.. वीडियो वायरल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com