सोनू सूद ने कराई ढाई साल के मासूम बच्चे की न्यूरोसर्जरी, बच्चे को मिला नया जीवन परिजनों ने जताया आभार
सोनू सूद ने कराई ढाई साल के मासूम बच्चे की न्यूरोसर्जरी, बच्चे को मिला नया जीवन परिजनों ने जताया आभार
मुंबई। अपनी नेक कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार अपनी जिंदादिली का परिचय दिया है। अभिनेता ने एक ढाई साल के मासूम बच्चे की सर्जरी में मदद करके बच्चे को नया जीवन देने में अपनी महान भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी की इस तरह होगी वापसी?…
इसके पहले एक यूसर ने ट्वीट करके सोनू सूद से बच्चे को बचाने की अपील की थी। जिसमें सुमित सेठ नामक यूसर ने कहा था ‘सोनू सर यह मेरा विनम्र निवेदन है कि न्यूरोसर्जरी करवाकर मेरे बच्चे को बचाएं ताकि वह अच्छी जिंदगी जी सके क्योंकि उसकी किडनी खराब हो सकती है अगर उसका ऑपरेशन नहीं होगा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा था कि आपके बच्चे के पास एक महान जीवन होगा, आप आपरेशन के लिए तैयारी करो। 28 अक्टूबर को सर्जरी के लिए लाइनअप किया गया है।
ये भी पढ़ें: KBC की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनीं नाजिया नसीम, छत्तीसगढ़ से है क…
आपरेशन सक्सेज होने के बाद सुमित सेठ ने सोनू सूद का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि ‘बच्चे की सर्जरी के लिए मेरी मदद करने के लिए @sonusood सर को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप ईश्वर की वास्तविक आत्मा हैं और आपकी वजह से मेरे बच्चे को 2.5 साल बाद नया जीवन मिला है।
New life..
Thank you almighty. https://t.co/Yxiq6zrxSs— sonu sood (@SonuSood) November 6, 2020

Facebook



