इतिहास रचने के लिए सनी देओल तैयार, फिर से रिलीज हो रही सिनेमाघरों में गदर…
इतिहास रचने के लिए सनी देओल तैयार : Sunny Deol ready to create history Gadar is re-releasing in theaters...
मुंबई । सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर को लेकर सुर्खियों में है। फिल्मी गलियारों में इस फिल्म की चर्चा आजकल बढ़ी तेजी से हो रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण मेकर्स की प्लानिंग है। सबको पता है कि सनी देओल 11 अगस्त को गदर 2 फिल्म से वापसी कर रहे है। इस फिल्म को हिट का टैग दिलाने के लिए मेकर्स हरसंभव प्रयास कर रहे है।
ये भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका, धर्मांतरण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
गदर 2 के प्रति फैंस के बीच हाइप क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने इसके पहले पार्ट को 9 जून को फिर से रिलीज करने की प्लानिंग की है। ऐसें में जिन दर्शकों ने ये फिल्म थियेटर में नहीं देखी है। उन्हें इसका मौका मिल जाएगा और जिन्होंने इस फिल्म को देख लिया है। उनकी यादें ताजा हो जाएगी। गदर जैसी ऐतिहासिक फिल्म फिर से बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसिपल सहित तीनों टीचर ने किया बड़ा खुलासा, IBC24 पर बेबाकी से हर सवाल का दिया जवाब

Facebook



