4 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu, फैंस बोले – साउथ की हर फिल्म अच्छी नहीं होती…
4 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu : Thalapathy Vijay's film Varisu failed even to earn 4 crores, fans said - not every South film is good...
मुंबई । थलापति विजय की फिल्म वारिसु को हिंदी में रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए है। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। अच्छी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद वारिसु ने हिंदी मार्केट में पहले दिन 79 लाख दूसरे दिन 1 करोड़ 55 लाख और तीसरे दिन 1 करोड़ 54 लाख का कलेक्शन किया है। वारिसु ने अपने शुरुआती तीन दिनों में हिंदी बेल्ट से मात्र 3 करोड़ 88 लाख का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़े : 4 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu, फैंस बोले – साउथ की हर फिल्म अच्छी नहीं होती…
ये आंकड़े विजय के स्टार पावर के सामने ना के बराबर है। वारिसु को तमिलनाडु और ओवरसीज में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने अपने शुरुआती 5 दिनों में दुनियाभर से 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। वारिसु को वामसी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में थलापति के अलावा रश्मिका मंदाना और आर सरथकुमार जैसे स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़े : 4 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu, फैंस बोले – साउथ की हर फिल्म अच्छी नहीं होती…

Facebook



