Tiger 3 trailer out: ‘तुमने शुरू की… खत्म मैं करूंगा’, रिलीज हुआ ‘टाइगर 3’ का धांसू ट्रेलर, सस्पेंस और एक्शन ने उड़ाए होश…
Tiger 3 Trailer released सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ।
Tiger 3 Trailer released
Tiger 3 Trailer released : मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ। 6 साल के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान रॉ एंजेंट अविनाश सिंह राठौर बनकर फिल्मी पर्दे पर लौट चुके हैं और उनके साथ स्क्रीन पर आई उनकी जोया, यानी कि कटरीना कैफ।
यशराज बैनर तले इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान टाइगर बनकर अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे। दिवाली रिलीज इस फिल्म से जब से ‘टाइगर का मैसेज’ आया है, तब से ही फैंस इसके ट्रेलर को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Tiger 3 Trailer released : अब फाइनली उनका सब्र काम आया, क्योंकि नवरात्री के खास मौके पर सलमान खान-कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर-3 का ट्रेलर आ चुका है, जिसमे टाइगर बनकर सलमान खान एक बार फिर से अपनी दहाड़ से सभी दुश्मनों को हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

Facebook



