Kamini Kaushal Passes Away: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन… 98 साल की उम्र में ली अंतिम विदाई, महज 20 साल की उम्र में पहली बार नज़र आयीं थी बड़े पर्दे पर
भारतीय सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपने लंबे करियर में उन्होंने लगभग 90 फिल्मों में अदाकारी का जादू बिखेरा और हीरोइन से लेकर मां और सहायक पात्रों तक कई यादगार किरदार निभाए।
Kamini Kaushal / Image Source: IBC24
- अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन।
- उनके करियर में लगभग 90 से अधिक फिल्मों में अभिनय।
- हीरोइन के रूप में शुरुआत करने के बाद निभाए यादगार किरदार।
Kamini Kaushal Passes Away: मुंबई: भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित और सम्मानित हस्तियों में शुमार कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। अपने लंबे और शानदार करियर के दौरान उन्होंने लगभग 90 से अधिक फिल्मों में अपनी कला का जादू बिखेरा।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ये खबर फिल्म जगत के लिए एक दुखद क्षण लेकर आई। कामिनी कौशल लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। अपनी अदाकारी के माध्यम से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। हीरोइन के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, उन्होंने कई फिल्मों में मां और सहायक पात्रों के भी यादगार किरदार निभाए, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।
इन फिल्मों में किया था काम
कामिनी कौशल ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया जिनमें शहीद, नदिया के पार, शबनम, आरज़ू और बिराज बहू, दो भाई, ज़िद्दी, शबनम, पारस, नमूना, झंझर, आबरू, बड़े सरकार, जेलर, नाइट क्लब जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। कामिनी की फिल्म नीचा नगर हिट साबित हुई थी। उनकी इस फिल्म को कान्स फेस्टिवल में भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था। फिल्मों के साथ कामिनी ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया था. जिसमें चांद सितारे शामिल है जो दूरदर्शन पर आता था।
यह भी पढ़ें
- मतगणना से पहले भाजपा मुख्यालय में खास तैयारी, बन रहे मिठाई और ये स्वादिष्ट पकवान, देखें वीडियो
- ‘इस बार बिहार में बदलाव होग’ मतगणना से पहले सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य का दावा, कहा- 2020 का अनुभव अच्छा नहीं रहा
- क्या तेजस्वी यादव लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? राघोपुर विधानसभा सीट पर हाई‑वोल्टेज मुकाबला, शुरुआती रुझान जल्द

Facebook



