CG Budget 2023: कोरबा समेत 4 जिलों में इंग्लिश कॉलेज भवन का निर्माण, 36 शासकीय ITI के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 01:31 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 01:31 PM IST

CG Budget 2023: सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाईं हैं। सरकार ने कॉलेज के साथ तकनीकी शिक्षा के लिए संस्थानों की स्थापना की बात कही हैं।

CG Budget 2023: बेटियों के लिए भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई CM कन्यादान राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया हैं की प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान किया गया हैं। इसी तरह 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान भी शामिल हैं।

CG Budget 2023: इन कर्मचारियों के लिए सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, मानदेय में बढ़ोतरी की दी सौगात

CG Budget 2023: ऐलान के मुताबिक़ राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी जबकि सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया की नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान जबकि 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक