#IBC24MINDSUMMIT : फूल छाप कांग्रेसी ही भाजपा के लिए साबित हो रहे चुनौती? IBC24 के महामंच पर आशीष शर्मा ने किया खुलासा
#IBC24MINDSUMMIT : भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि, कई सारे प्रेम विवाह सफल होते हैं और कई असफल होते हैं। भाजपा का परिवार बहुत बड़ा है। इस परिवार में समय-समय पर दूसरे राजनीतिक दलों से भी नेता आते हैं और भाजपा उन्हें चुनाव लड़ने का भी मौका देती है। ऐसे नेता पार्टी के प्रति अपना जीवन समर्पित करते हैं। कांग्रेस की 18 महीनों की सरकार के बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो अन्य राजनीतिक दलों से जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं उनमे से 95 प्रतिशत नेता आज भी एक अच्छे नेता और कार्यकर्ता के रूप में अनुशासनके साथ काम कर रहे हैं।

Facebook



