MP Khajuraho G20 Summit : खजुराहो। मध्यप्रदेश के खजुराहों में होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर छतरपुर के जिला कलेक्ट्रेट ने आज से 25 फरवरी तक धारा 144 लगा दी है। धारा 144 लगने के बाद तय कानूनी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई भी जाएगी। इसके अलावा खजुराहो के आस पास तीन किमी तक क्षेत्र को रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। बता दूं कि जी20 सम्मेलन के शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है।
MP Khajuraho G20 Summit : खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज सुबह पहुंचकर मंगेश्वर मंदिर में भगवान शंकर जी पर जलाभिषेक कर पूजन किया। इसके बाद नगर परिषद की ओर से रखी गई नंदी महाराज की प्रतिमा का उनके द्वारा लोकार्पण किया गया। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि खजुराहो में जी-20 की तैयारियों को लेकर जिस प्रकार नगर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है वह काबिले तारीफ है। यहां के लोग अपने नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जी-20 सम्मेलन खजुराहो के लिए गौरव की बात है।
MP Khajuraho G20 Summit : खजुराहो बुंदेलखंड का ही एक अंश है। जिसे दुनियाभर के धरोहरों में शामिल किया गया है। खजुराहो के मंदिर पूरी दुनिया में अपनी शैली और कलाकृति के लिए जाने जाते है। खजुराहो को दुनिया में और नामी पहचान मिले इसलिए प्रदेश सरकार ने इस बार जी20 सम्मेलन का आयोजन खजुराहो में किया है। विदेशी मेहमानों का आगमन प्रारंभ हो गया है जिसे बुंदेलखंड का सुप्रिसिद्ध नृत्य ‘राई’ और ढिमरयाई धुन से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां हो गई पाक महीने की शुरुआत, आज नहीं बल्कि…
17 hours ago