‘देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा बजट..’ कांग्रेस महासचिव ने दिया बड़ा बयान
Congress general secretary KC Venugopal's statement on the budget.. केंद्रीय बजट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान।
KC Venugopal
Congress general secretary KC Venugopal’s statement on the budget: नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने संसद में बज पेश करने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई बड़ी घोषणाएं भी की। कुछ वर्ग के लोगों की उम्मीदें इस बजट पर खरी उतरी, तो कुछ लोगों पर निराशा भी छाई। इसी बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने बजट पर निशाना साधता है।
यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली pic.twitter.com/cTjNJnLLPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं, लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं।

Facebook



