EVM Banned in india: बैलेट पेपर से कराया जाएगा लोकसभा चुनाव? भारी आंदोलन के बाद लगा दिया बैन? PIB ने बताई पूरी सच्चाई
Pune EVM Theft
नई दिल्ली: EVM Banned in india लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है। रोजाना सोशल मीडिया पर चुनाव की तारीख, आचार संहिता लगाए जाने की तारीख सहित कई फर्जी खबरें वायरल की जा रही है। इसी कड़ी में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर बैन लगा दिया है और 2024 लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।
EVM Banned in india दरसअल वायरल मैसेज के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर बैन लगा दिया है और 2024 लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई जस्टिस चंद्रशेखर ने ये फैसला सुनाया है। वायरल दावे की जब हमने पड़ताल की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई। तो चलिए जानते हैं क्या है वायरल दावे की हकीकत!
वायरल दावे की पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि ये दावा फर्जी है और सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऐसा किसी प्रकार का फैसला नहीं सुनाया गया है। यानि 2024 लोकसभा चुनाव ईवीएम से ही कराया जाएगा। वहीं, वायरल दावे पर PIB Fact Check ने कहा है कि यू-ट्यूब चैनल पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बैन से संबंधित #फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाई जा रही हैं। #PIBFactCheck की वास्तविकता यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने #EVM बैन से संबंधित ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। ऐसे चैनल के झांसें में न आएं बल्कि इन्हें रिपोर्ट करें।
क्या आपको भी देश भर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बंद किए जाने से संबंधित ख़बरें प्राप्त हो रही हैं❓#PIBFactCheck
◾️आपको हम बता दें कि ये ख़बरें #फ़र्ज़ी हैं, इन ख़बरों के झांसें में न आएं
◾️आधिकारिक जानकारी के लिए विजिट करें👇https://t.co/HRKzgsy6sQ pic.twitter.com/X2cg44vq6O
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 5, 2024

Facebook



