दोहा में फैशन वीकेंड इंटरनेशनल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में सभी बॉलीवुड अभिनेत्री बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । शुक्रवार की शाम और पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्य के साथ फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के बनाए डिजाइन की प्रस्तुति दी।
बता दें कि अक्सर ऎश्वर्या अपने डीसेंट लुक के कारण लाइमलाइट में सुर्खिया बटौरती रहती हैं। शुक्रवार की शान फैशन वीकेंड इंटरनेशनल 2018 में ऐश्वर्या ने फेयरी टेल गाउन में रैंपवॉक किया। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया आइवरी और रेड हैवी वर्क गाउन पहना।
इस पूरे शो की खास बात ये रही कि रैंप पर ऐश और उनकी बेटी एक साथ प्रजेंट हुए तो दोनों ने अदाओं से सभी का अटेंशन अपनी और खींच लिया।
हैवी गाउन के साथ ऐश्वर्या ने फ्रेश मेकअप और मेसी हेयर बन बनाया जिसे और भी परफेक्ट लुक दे रही थी उनकी फ्लॉवर हेयर एक्सेसरीज।
वेब डेस्क IBC24
दो पैन इंडिया फिल्मों के बीच फंसे अक्षय, एक साथ…
3 months agoधर्मेंद्र ने वीडियो शेयर कर सबको किया आगाह, कहा –…
3 months agoरॉकी के सामने नहीं चली टाइगर की हीरोपंती, देवगन और…
3 months ago