दिल्ली में चल रहे लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर सीजन 2019 के दूसरे दिन फेमस डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की, जिनके लिए कई बॉलीवुड हसिनाएं रैंप पर उतरी। न्यॉन पैरट गाउन में सुष्मिता का जादू बढ़ चढ़ कर बोल रहा था। इस दौरान डिजाइनर जोड़ी भूमिका और ज्योति के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने रैंप वॉक की।
सुष्मिता ने ऑफ-शोल्डर न्यॉन पैरट कलर का फ्लेयर्ड गाउन वियर किया था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। गाउन के साथ उन्होंने लॉन्ग फ्लेडर्य जैकेट कैरी की।
इस शो के दौरान सौफी चौधरी भी स्टनिंग अवतार में दिखी। एक्ट्रेस सौफी चौधरी लेबल एब्स्ट्रेट के डिजाइनर मेघा जैन मदान के लिए रैंप पर उतरी। उन्होंने सिल्वर ब्लाउज के साथ पैरट कलर की ड्रेपड साड़ी वियर की, जिसके साथ कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की।
लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर सीजन के दौरान इंडो-वेस्टर्न लुक में रैंप पर उतरी डियाना पेंटी को भी बहुत अधिक पसंद किया गया। वे डिजाइनर विधी वाधवानी की कलैक्शन की शो स्टॉपर रही। उन्होंने व्हाइट कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस वियर की थी, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थी।
View this post on Instagram
वेब डेस्क IBC24
दो पैन इंडिया फिल्मों के बीच फंसे अक्षय, एक साथ…
3 months agoधर्मेंद्र ने वीडियो शेयर कर सबको किया आगाह, कहा –…
3 months agoरॉकी के सामने नहीं चली टाइगर की हीरोपंती, देवगन और…
3 months ago