पीएम के निशाने पर कश्मीर की परिवारवादी पार्टियां, विपक्ष के किया पलटवार

PM targets Kashmir's family-oriented parties: पीएम के निशाने पर कश्मीर की परिवारवादी पार्टियां तो रही ही..कश्मीर के विकास का रोडमैप भी PM ने पेश किया.. तो दूसरी ओर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 11:49 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 11:49 PM IST

नईदिल्ली: PM targets Kashmir’s family-oriented parties जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद दूसरे चरण की बिसात बिछना शुरू हो गई है… 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान है…जिसके लिए पीएम मोदी खुद मैदान में उतर आए.. पीएम के निशाने पर कश्मीर की परिवारवादी पार्टियां तो रही ही..कश्मीर के विकास का रोडमैप भी PM ने पेश किया.. तो दूसरी ओर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपना विजन एक बार फिर साफ कर दिया.. पीएम मोदी ने साफ कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना रहेगा बल्कि उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.. पीएम मोदी गुरूवार को श्रीनगर में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए पहुंचे थे.. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक तरफ कश्मीर के विकास का विजन पेश किया तो वहीं कांग्रेस-NC और PDP पर जमकर निशाना साधा…

read more: Naxal Affected in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा 70 नक्सल प्रभावितों का दल.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की भेंट, जानें क्या हुई चर्चा

पीएम मोदी ने कश्मीर में जहां हुंकार भरी तो वहीं कांग्रेस और नेश्नल कॉन्फ्रेंस भी पीछे नहीं रहे.. कांग्रेस ने तंज कसा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के दबाव में चुनाव करा रही है.. तो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने निशाना साधा की बीजेपी के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है…

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के दौरान वोटर्स में भारी उत्साह देखने को मिला.. जिससे चुनाव लड़ रहे दलों का भी उत्साह बढ़ा है.. जो प्रचार के दौरान देखने को मिल रहा है… साफ है कि कश्मीरी अपने भविष्य को लेकर गंभीर है और वोटिंग के जरिए ही चुनावी लोकतंत्र में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.. ऐसे में 8 अक्टूबर को ये देखना दिलचस्प होगा कि मीरी आवाम किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है…

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24