MLA Rakesh Daulatabad Passes Away: छठवें चरण के मतदान के बीच विधायक का हार्ट अटैक से निधन, अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर बोले- आपने आने में देर कर दी
MLA Rakesh Daulatabad Passes Away: छठवें चरण के मतदान के बीच विधायक का हार्ट अटैक से निधन, MLA Rakesh Daulatabad dies due to heart attack
बादशाहपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज छाठवे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। लेकिन इस बीच सियासी गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल चुनाव के बीच बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि राकेश दौलताबाद का निधन हार्ट अटैक की वजह हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर पालम विहार के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। राकेश दौलताबाद के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही उनके समर्थक पहुंच गए। वहीं, जेजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया और भाजपा नेता मुकेश पहलवान भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके निधन की खबर आ गई।
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार लगातार असफल रहे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तीसरी बार में उन्हें जीत हासिल हुई। राकेश दौलताबाद ने पहली बार निर्दल दूसरी बार इनेलो और तीसरी बार निर्दल लड़कर चुनाव जीता। राकेश दौलताबाद के दो बच्चे हैं। दो साल पहले कोविड में उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी। वे हरियाणा हाउसिंग बोर्ड निगम के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
हरियाणा के बादशाहपुर से निर्दलीय MLA राकेश डौलताबाद की हार्टअटैक से मौत हुई। वे सिर्फ 45 साल के थे। चुनाव निर्दलीय जीते और बाद में BJP को समर्थन दे दिया था। pic.twitter.com/mXYpyu1N4R
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 25, 2024

Facebook



