Haryana Assembly Elections : राजनीति में एंट्री करेंगी विनेश फोगाट?, राजनीति में एंट्री करेंगी विनेश फोगाट?, बहन के खिलाफ उतरेगी चुनावी मैदान में….
Haryana Assembly Elections : विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री की संभावना, अपनी बहन बबीता के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव।
Vinesh Phogat resigns from her post in Indian Railways
हरियाणा : Vinesh Phogat likely to contest elections इस समय महिला पहलवान विनेश फोगाट की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। वह अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण पेरिश ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हो गईं थी। अब यह खबर आ रही है कि भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री की संभावना बन रही है। वह अपनी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Vinesh Phogat likely to contest elections पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूकी पहलवान विनेश फोगाट जल्द ही राजनीति में एंट्री की संभावना जताई जा रही है। वह हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही पहलवान बजरंग पुनिया के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें भी लग रही हैं। वह योगेश्वर दत्त के विरुद्ध किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
Read More : शुक्र गोचर से इन राशि वाले पतियों के शुरू हो गए अच्छे दिन, अब पत्नी रहेगी कंट्रोल में, मानेगी हर एक बात
विनेश के मनाने में जुट राजनीतिक दल
रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट के फ्यूचर प्लान के बारे में पूछने पर परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि, हां क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त देख को मिले। कुछ राजनीतिक पार्टियां उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बता दें कि केवल 100 ग्राम वजन अधिक होने से पेरिस ओलंपिक में विनेश को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का माना जा रहा था लेकिन उनको खाली हाथ लौटना पड़ा।
गांव में विनेश का जोरदार स्वागत
Vinesh Phogat likely to contest elections हाल ही में विनेश फोगाट पेरिस से भारत आई और उनके गांव बलाली में विनेश का जोरदार स्वागत किया गया। बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश का माल्यार्पण किया। विनेश फूल मालाओं से लदी और खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने संन्यास से वापसी का संकेत दिया है। विनेश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा?
विनेश फोगाट ने कहा हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई
विनेश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने हार नहीं मानी, हमारे प्रयास नहीं रुके, लेकिन घड़ी रुक गई और समय ठीक नहीं था। मेरी किस्मत में शायद यही था।” उन्होंने आगे लिखा, हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। विनेश फोगाट ने शनिवार को कहा था, हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और लड़ाई जारी रहेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो।

Facebook



