Brain Stroke Symptoms: क्या हमेशा सिर रहता है भारी? तो इस शुरुआती लक्षण को न करें नजर अंदाज, वरना फट सकती है दिमाग की नस

Brain Stroke Treatment:Brain Stroke Symptoms :severe headache can lead to brain stroke

Brain Stroke Symptoms: क्या हमेशा सिर रहता है भारी? तो इस शुरुआती लक्षण को न करें नजर अंदाज, वरना फट सकती है दिमाग की नस

Brain Stroke Symptoms

Modified Date: August 29, 2023 / 01:53 pm IST
Published Date: August 29, 2023 1:53 pm IST

Brain Stroke Symptoms: जब दिमाग की कोई नस ब्लॉक हो जाती है, तो उसे ब्रेन स्ट्रोक आता है। यह एक जानलेवा बीमारी है, जिसे समय पर इलाज ना मिलने पर उस व्यक्ति की मौत हो सकती है। लेकिन क्या आप मिनी ब्रेन स्ट्रोक के बारे में जानते हैं। जो कि बड़े अटैक से काफी वक्त पहले दिखता है। लेकिन इसके लक्षण हल्के होने की वजह से हम इसे वक्त पर पहचान नहीं पाते है। इस वजह से कई लोगों की दिक्कत होने लगती है। आपको बता दें कि इसे मिनी ब्रेन स्ट्रोक या ट्रांसिएंट इस्केमिक अटैक (Mini Stroke or Transient Ischaemic Attack; TIA) भी कहा जाता हैं।

Read more: Jio Airfiber Launch date: जियो नए धमाका के साथ इस दिन लॉन्च कर रहा Jio Airfiber, बिना केबल के मिलेगा हाई-स्पीड 5G इंटरनेट… 

ब्रेन स्ट्रोक की तरह छोटा अटैक भी दिमाग की नस ब्लॉक होने से आता है। NHS के मुताबिक इसकी वजह से दिमाग को ऑक्सीजन मिलना बिल्कुल बंद हो जाता है। लेकिन ये डैमेज परमानेंट नहीं होती है और 24 घंटे में खुद ही ठीक भी हो जाती है। इन लक्षणों को बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज…

 ⁠

मिनी ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण

  • शरीर के एक तरफ पर चेहरे, हाथ या पैर का सुन्न होना
  • ज्यादा कंफ्यूजन होना
  • एकदम से बोलने में दिक्कत
  • देखने में दिक्कत
  • अचानक से अपने शारीर का संतुलन खोना
  • चलने हुए दिक्कत होना
  • चक्कर का अचानक से आना
  • बिना वजह तेज सिरदर्द
  • कोई भी चीज निगलने में परेशानी
  • कमजोरी महसूस

Read more: Monalisa Hot Video: एक्ट्रेस ने अपनी Zig-Zag लचकाती कमरिया से लूटी महफिल, इंटरनेट पर Video मचा रहा धमाल 

मिनी ब्रेन स्ट्रोक से कैसे पाएं छुटकारा

• धूम्रपान और शराब का सेवन करना बंद कर दें।
• ताजी सब्जियां, फल और साबुत अनाज खाएं।
• मोटापे को कंट्रोल में रखें।
• प्रतिदिन सुबह एक्सरसाइज जरूर करें।
• फैट वाली चीजें बंद कर दें।
• ​ डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बीप की दवा लेते रहें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में