Dengue Havoc : लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, जानिए इसके लक्षण और कैसे करें अपना बचाव
Dengue Outbreak : कोरोना की तर्ज पर अब डेंगू भी कहर बरपाने लगा है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
Dengue active case in MP
Dengue Havoc : कोरोना की तर्ज पर अब डेंगू भी कहर बरपाने लगा है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक मच्छर से आपकी जान जा सकती है। एक छोटा सा मच्छर आपके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। आप सभी जानते ही होंगे इन दिनों देश में मच्छरों ने कहर बरपाया हुआ है। और इसी के चलते आए दिन मलेरिया समेत डेंगू के तमाम केस सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामले तो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Dengue Havoc : हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता सलमान खान डेंगू की चपेट में आ गए हैं। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक डेंगू हर साल करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है और डेंगू से हर साल 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं डेंगू के लक्षण, बचाव के तरीके।
डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)
ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार आना।
आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने या हिलाने से और भी बढ़ जाता है।
सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना।
भूख न लगना और जी मिचलाना।
गले में हल्का सा दर्द होना।
बहुत ज्यादा कमजोरी लगन।
मुंह का स्वाद बिगड़ जान।
शरीर पर लाल रैश होना।
डेंगू के मच्छर रात के मुकाबले दिन में अधिक काटते हैं।
डेंगू से बचाव (prevention of dengue)
घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
कूलर या गमलों में भरा पानी हटा दें।
शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें।
बच्चों को पार्क ले जाते समय उन्हें पूरी बांहें के कपड़े ही पहनाएं।
घर के बाहर कहीं पानी जमा हो और उसे साफ करना संभव नहीं है तो वहां मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें।

Facebook



