बीच में जिम छोड़ने से क्या होगा नुकसान

बीच में जिम छोड़ने से क्या होगा नुकसान

  •  
  • Publish Date - August 17, 2018 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:01 PM IST

परफैक्ट फिगर और फिट रहने के लिए लोग एक्सरसाइज योगा और  जिम का सहारा लेते हैं। दरअसल, यंगस्टर में जिम का क्रेज अधिक देखा जा रहा हैं। बॉडी बनाने के चक्कर में लोग कई बार जरूत से ज्यादा पसीना बहा देते हैं। इतना ही नहीं जल्दी वजन कम करने के लिए हैवी से हैवी वर्कआउट कर लेते हैं, इसके लिए जरुरी है आप जाने आपकी बॉडी क्या कहती है। इसलिए सबसे पहले ध्यान दें इन बातो पर –

 

अपनी बॉडी टाइप जानकर ही करें वर्कआउट 

आपको एक्सरसाइज करने या जिम जाने से  पहले फिटनेस ट्रेनर से अपनी बॉडी टाइप के बारे में पता करना चाहिए क्योंकि हर किसी की बॉडी अलग तरह की होती है इसलिए उन्हें वर्कआउट का समय भी अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रख कर करना चाहिए क्योंकि ओवर वेटिंग करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसका ज्यादा असर हड्डियों व मांसपेशियों पर दिखता हैं।  कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग बीच में जिम छोड़ देता है लेकिन उनके इससे होने वाले नुकसान से बिल्कुल अनजान होते हैं। चलिए हम आपको बता ही देते है कि आपकी ये लापरवाही आपको कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं। आपको अपने शरीर का ध्यान रखना जरुरी है इसलिए जाने की क्या नुकसान हो सकता है  बीच में छोड़ने से।  

अचानक जिम छोड़़ देने से मांसपेशियों पर काफी असर पड़ता हैं। वह कमजोर होने लगती हैं और कार्य क्षमता में भी दिक्कत आने लगती हैं। 

जिम करने से जितना शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी बर्न होकर वजन कम होने लगता हैं। यदि आप आप जिम को बीच में छोड़ देते है तो वजन तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता हैं। 

जिम छो़ड़ने के लगभग 3 महीने बाद ही आपका फिटनेस लेवल नीचे आ जाएगा, जिस वजह से आपको छोटी-बड़ी दिक्कतों से सामना भी करना पड़ सकता हैं। 

बीच में जिम छोड़ने से इम्यून सिस्टम पर भी खराब होने लगता हैं, जिस वजह से शरीर किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त रहता हैं और खान-पान का अधिक ध्यान रखना पड़ता हैं।   

यदि आप सोचते है कि जिम का दिल से क्या संबंध है तो आप गलत है। जिम में वर्कआउट करते हुए हमारा हार्ट अच्छे से काम करता है लेकिन जब बीच में छोड़ दिया जाए तो इससे दिल से जुड़ी बीमारियां लंबी समय तक घेरे रहती हैं। 

वेब डेस्क IBC24