kishmish Benefits: गर्मियों में कितनी मात्रा में खानी चाहिए किशमिश? जानें एक्सपर्ट का राय..

kishmish Benefits: तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। गर्मियों में कितनी मात्रा में खानी चाहिए किशमिश?

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 08:39 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 08:39 PM IST

kishmish Benefits: तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। गर्म मौसम न सिर्फ आपको धूप और पसीने से परेशान करता है, बल्कि इसके साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इनमें हीट स्ट्रोक, सिर दर्द, डिहाइड्रेशन, खराब पाचन और थकान ऐसी समस्याएं हैं, जिनका ज्यादातर लोगों को सामना करना पड़ता है। बता दें कि क‍िशम‍िश में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। खून की कमी को दूर करने के ल‍िए क‍िशम‍िश का सेवन करना चाह‍िए।

Read more: SC Big Decision on GST Case : GST मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार को दिए ये सख्त निर्देश… 

एक्सर्प कहते हैं कि किशमिश का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इसल‍िए डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं। क‍िशम‍िश में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। क‍िशम‍िश में पोटैश‍ियम भी पाया जाता है, ज‍िससे अन‍ियम‍ित बीपी स्‍तर को कंट्रोल क‍िया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में कितने किशमिश खाने चाहिए। गर्मी के मौसम में अक्सर डाइजेशन की दिक्कत आ सकती है। इसे खाने से गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत दूर हो सकती है।

Read more: इन पांच राशि वालों को मिलेगा नौकरी में प्रमोशन, धन-दौलत में होगी वृद्धि, जानें और क्या कहता है आपका भाग्य? 

kishmish Benefits: इसका सेवन करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और गर्मी के मौसम में शारीर‍िक कमजोरी की समस्‍या नहीं होती है। डायटीशियन मोहिनी डोंगरे कहती हैं कि एक द‍िन में 25 से 50 ग्राम क‍िशम‍िश का सेवन कर सकते हैं। इसे आप भिगोकर सुबह खाली पेट खा सकते हैं। किशमिश की तासीर गर्म होती है। अगर आपको क‍िशम‍िश से एलर्जी है, तो इसका सेवन न करें। इससे हेल्थ को नुकसान हो सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp