Khufiya based on Real Incident: Tabbu और Ali Fazal की फिल्म ‘खुफिया ने दिखाई रियल लाइफ के डबल एजेंट की कहानी, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Khufiya based on Real Incident:तब्बू और Ali Fazal की फिल्म 'खुफिया ने दिखाई रियल लाइफ के डबल एजेंट की कहानी, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 12:11 PM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 12:16 PM IST

Khufiya based on Real Incident:बॉलीवुड की जानी- मानी एक्ट्रेस तब्बू और अली फजल की अपकमिंग फिल्म ‘खुफिया’ चारो तरफ धूम मचा रही है। ये फिल्म 5 अक्टूब को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।इस फिल्म के जरिए दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को फिल्म ‘खुफिया” का दिवाना बना दिया है। इस फिल्म की कहानी  के साथ-साथ लोगों को अली फजल और तब्बू की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही हैं। यह फिल्म असली घटना यानि की अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्‍केप टू नो वेयर’ पर आधारित है। बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में खुफिया एजेंट रबिंदर सिंह की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में तब्बू रॉ एजेंट कृष्‍णा मेहरा के रोल में नजर आ रही हैं, तो वहीं अली फजल रवि मोहन का किरदार निभा रहे है। ।

Khufiya based on Real Incident: गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर रिलीज होते ही फिल्म ‘खुफिया’ चर्चा में आ गई है। फिल्म के किरदारों के साथ इस फिल्म कीा कहानी भी फेंसो के बीच सुर्खिया बटौर रही है। फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ की कहानी एजेंट रबिंदर सिंह के करियर की दास्तान को दिखाती है।इस फिल्म में रविंदर के डबल एजेंट रुप में काम को दिखाया गया है। रबिंदर सिंह उस समय चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने इंडिया से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी अमेरिका से शेयर की थी। साल 2004 की इस घटना के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां के बीच खलबली मच गई थी। जिसके बाद साल 2016 में रबिंदर सिंह का एक सड़क हादसे में निधन हो गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-