Changes in Constitution of India? भारत सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में किया बदलाव? हटाया गया ‘सोशलिस्ट’ और ‘सेक्युलर’ शब्द? यूट्यूब चैनल ने किया दावा, जानिए क्या है सच्चाई
Changes in Constitution of India? भारत सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में किया बदलाव? हटाया गया 'सोशलिस्ट' और 'सेक्युलर' शब्द? यूट्यूब चैनल ने किया दावा, जानिए क्या है सच्चाई
Changes in Constitution of India? भारत सरकार ने संविधान की प्रस्तावना में किया बदलाव? Image source: File
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी दावा
- PIB Fact Check ने किया खंडन
- आधिकारिक पुष्टि के बिना किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें
नई दिल्ली: Changes in Constitution of India? लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान विपक्षी नेताओं की ओर से कई बार ये सुनने को मिला था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिए जाएंगे। संविधान बदले जाने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएगी, आरक्षण खत्म कर दिए जाएंगे, जैसे कई दावे किए गए थे। वहीं, अब संसद के मानसून सत्र के दौरान सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ”संविधान हटाकर मनुस्मृति लागू कर दिया गया है।”
Changes in Constitution of India? दरअसल एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि ‘सरकार ने संविधान की प्रस्तावना से ‘सोशलिस्ट’ और ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने का फैसला लिया है।’ साथ ही यूट्यूब चैनल के थंबनेल में ये भी दावा किया गया है कि ”संविधान हटाकर मनुस्मृति लागू कर दिया गया है, जिसे लेकर संसद में जमकर बवाल हुआ है।
यूट्यूब चैनल की ओर से किए जा रहे दावे की भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जब वायरल दावे की सत्यता की जांच की तो पाया कि यह दावा #फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है, न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। अफवाहों से सावधान रहें!
इसके साथ ही #PIBFactCheck ने लोगों को सुझाव देते हुए कहा है कि अफवाहों से सावधान रहें! किसी भी जानकारी को साझा करने या उस पर विश्वास करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि जरूर करें।
क्या सरकार संविधान की प्रस्तावना से ‘सोशलिस्ट’ और ‘सेक्युलर’ शब्द हटाएगी?
यू-ट्यूब चैनल ‘VishalYadavNews’ के एक वीडियो में दावा किया गया है कि सरकार ने संविधान की प्रस्तावना से ‘सोशलिस्ट’ और ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने का फैसला लिया है
✅ यह दावा #फर्जी है
✅ भारत… pic.twitter.com/egTJ3cfoJD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 4, 2025

Facebook



