Sai cabinet expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल की भी चर्चा! इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

sai cabinet expansion: साय मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ विस्तार किया जाता है तो निश्चित रूप से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज भाजपा के कुछ अनुभवी और वरिष्ठ विधायकों को मौका मिल सकता है, लेकिन इसमें भी पार्टी हाई कमान को जातिवाद क्षेत्रवाद का ध्यान रखना होगा

Sai cabinet expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल की भी चर्चा! इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

Vishnudeo Sai Cabinet Meeting, image source: CGDPR

Modified Date: January 7, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: January 7, 2025 4:23 pm IST

रायपुर: sai cabinet expansion, छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ साथ फेरबदल की भी चर्चा चल रही है । चर्चा है कि एक साल में बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पाने वाले साय मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है । इससे भाजपा के कुछ अनुभवी और ऊर्जावान विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इनको लेकर कांग्रेस तंज कस रही है कि भाजपा में जबरदस्त गुटबाजी चल रही है इस वजह साय मंत्री मंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है। आइए देखते हैं इस पर रिपोर्ट ..

पिछले लगभग 1 महीने से साय मंत्रिमंडल के दो रिक्त पदों के लिए मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा चल रही है । इस बीच यह भी सुगबुगाहट है कि पिछले 1 साल के कामकाज के आधार पर कुछ मंत्रियों को ड्रॉप कर उनकी जगह अनुभवी और ऊर्जावान विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार 4 मंत्रियों का परफार्मेंस कमजोर रहा है । इनके खिलाफ शिकायतें भी मिली है । पार्टी हाई कमान और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस संबंध में इनसे वन टू वन चर्चा भी की है ।

इन विधायकों के नाम पर चर्चा

मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों से चर्चा भी हुई है । मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के बाद जिन विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है उनमें प्रमुख रूप से अमर अग्रवाल , किरण सिंहदेव , धरम लाल कौशिक ,गजेंद्र यादव , विक्रम उसेंडी , लता उसेंडी , रेणुका सिंह, गोमती साय के नाम सामने आए हैं ।

 ⁠

मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसको लेकर बोलने से बच रहे हैं । मंत्रिमंडल पद के प्रमुख दावेदारों में से एक और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का कहना है कि ये विषय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का है, वो ही तय करेंगे कि क्या करना है ।

गुटबाजी के कारण नहीं हो पा रहा मंत्रिमंडल विस्तार

इस पर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि ये न तो मंत्रिमंडल का विस्तार कर पा रहे न ही फेर बदल करने की हिम्मत कर पा रहे हैं । इनमें इतनी गुटबाजी है कि हाई कमान भी ठीक नहीं कर पा रहा। सरकार पारदर्शिता से काम नहीं कर पा रही है ।

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस के नेता जितनी चिंता भाजपा और हमारी सरकार की करते हैं उतनी अगर अपने संगठन और अपनी सरकार के समय कर लिए रहते तो आज उनकी यह स्थिति नहीं होती । कांग्रेस को भाजपा के क्रियाकलापों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, वो खुद कुछ नहीं करते इसलिए दूसरों की ओर तांक झांक करते हैं ।

साय मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ विस्तार किया जाता है तो निश्चित रूप से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज भाजपा के कुछ अनुभवी और वरिष्ठ विधायकों को मौका मिल सकता है, लेकिन इसमें भी पार्टी हाई कमान को जातिवाद क्षेत्रवाद का ध्यान रखना होगा । जो भी हो इसको लेकर सुगबुहाट और सियासत दोनों गरमाई हुई है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com