Ayushman Card Missing : अब आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने के बाद भी करवा सकते हैं फ्री में इलाज.. जानिये किन किन डाक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत

Now you can get free treatment even after losing the Ayushman card.. Know which documents will be required

Ayushman Card Missing : अब आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने के बाद भी करवा सकते हैं फ्री में इलाज.. जानिये किन किन डाक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत

Ayushman Card Missing

Modified Date: August 19, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: August 19, 2025 4:19 pm IST

Ayushman Card Missing : भारत सरकार की एक राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य देश में कम आय वालों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है। इनमें अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है। सरकार देश के गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री इलाज का लाभ भी देती है।

Ayushman Card Missing

सरकार फ्री इलाज के लिए लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाती है। जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. आयुष्मान कार्ड भी जारी किए जाते हैं। योजना में सूचीबद्ध प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज मिलता है।

 ⁠

Ayushman Card Missing

आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने के बाद कैसे करवाएं फ्री में इलाज?
कई बार लोगों का आयुष्मान कार्ड कहीं गिर जाता है या खो जाता है तो ऐसे में लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब लोगों के मन में ये ख्याल आता है कि क्या आयुष्मान कार्ड गुम जाने के बाद अब फ्री में इलाज नहीं हो पायेगा?
तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं, आयुष्मान कार्ड के गुम जाने पर भी करवा सकते हैं फ्री में इलाज..
इसके लिए आपको थोड़ा सा परिश्रम करना पड़ता है कुछ काम करने होते हैं उनका प्रोसेस होता है तो आईये जानतें हैं कि ये किस प्रकार संभव है..

Ayushman Card Missing

अगर आयुष्मान कार्ड खो भी जाता है, तो अस्पताल पहुंचने पर आपके नाम और पहचान की जांच के और भी तरीके मौजूद रहते हैं। इलाज के लिए जरूरी है कि अस्पताल आपके प्रति यह साबित करें। इसके लिए आप आयुष्मान मित्र के पास जाकर आधार कार्ड या कोई मान्य सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं।
अस्पताल आपके नाम को ऑनलाइन सिस्टम से मिलाकर चेक कर लेता है कि आप योजना में शामिल हैं या नहीं। इसके बाद आप फ्री इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Ayushman Card Missing

अगर खोने के बाद आप आयुष्मान कार्ड दोबारा चाहते हैं। तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या जनसेवा केंद्र पर जा सकते हैं। वहां आधार और मोबाइल नंबर से आपकी जानकारी निकाली जाती है और उसी समय नया कार्ड प्रिंट किया जा सकता है।

———

Read more : यहाँ पढ़ें

Ways to Find Hidden Camera : होटल रूम में रुकने से पहले इन आसान तरीकों से जाने कहीं रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? प्राइवेसी का रखें ध्यान

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.