Delhi Assembly Election: दिल्ली में वोटिंग के बीच हंगामा, सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल तो यहां आप ने लगाया पैसा बांटने का आरोप
Delhi Assembly Election: दिल्ली में वोटिंग के बीच हंगामा, सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल तो यहां आप ने लगाया पैसा बांटने का आरोप
Delhi Assembly Election | Image Source: ANI
नई दिल्ली: Delhi Assembly Election देश की राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा में आज एक ही चरण पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं राजनीतिक पार्टियों में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं को पैसा बांट रही है। आरोप लगाया कि यहां महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। बिल्डिंग के बाहर बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स ने अपनी टेबल लगा रखी थी और दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी तैनात थे।
Delhi Assembly Election जंगपुरा विधानसभा में नियमों के खिलाफ़ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी। उन्होंने दावा किया कि इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। मनीष सिसोदिया खुद मौके पर पहुंचे। उनके और आप कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर बूथ से टेबल तो हटवाई गई लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने घर में पैसे बाँटने के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया।
Delhi Police refute Manish Sisodia’s allegation on BJP distributing money in Jangpura constituency
Read @ANI Story | https://t.co/xgVdq1BWul#Delhielections #Manishsisodia #Jangpura #BJP pic.twitter.com/XnqB4LFlDw
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2025
इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोकझोंक हुई। दिल्ली पुलिस के जवानों ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत करके मौके से हटाया।
#WATCH | #DelhiElection2025 | दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का दौरा किया।
(वीडियो सोर्स: दिल्ली पुलिस) pic.twitter.com/NBD1Z60SNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
वहीं दूसरी ओर सीलमपुर इलाके में बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने का मामला सामने आया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस आरोप पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कोई फर्जी मतदान का मामला नहीं था। पुलिस ने अपने बयान में कहा, “दो मतदाताओं के एक समान नाम और साझा पते के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन यह कोई फर्जी मतदान नहीं था।”

Facebook



