Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में 70 सीटों पर वोटिंग जारी, निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया मतदान
दिल्ली में 70 सीटों पर वोटिंग जारी, राहुल गांधी ने किया मतदान...Delhi Assembly Elections 2025: Voting continues on 70 seats in Delhi,
Delhi Assembly Elections 2025: IBC24
दिल्ली : Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वह निर्माण भवन स्थित पोलिंग स्टेशन पहुंचे और वहां अपने वोट डाले। राहुल गांधी ने लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण उत्सव में भाग लिया और दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करें।
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह प्रक्रिया जारी है। दिल्ली के नागरिकों के लिए यह एक अहम दिन है, क्योंकि इस चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ताकि सभी मतदाता आसानी से मतदान कर सकें। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जो अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह चुनाव एक ही चरण में होगा और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जिससे दिल्ली की अगली सरकार का निर्णय होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।

Facebook



