बलौदाबाजार के स्कूल में छात्रा से घिनौनी हरकत, स्कूल की मान्यता रद्द कर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग

Balodabazar News: यहाँ पूरक परीक्षा के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप शिक्षक शैलेश वर्मा पर लगा है। पीड़िता की शिकायत पर सुहेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Edited By :   |  

Reported By: Sunil Sahu

Modified Date: June 19, 2025 / 10:07 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 10:05 pm IST
बलौदाबाजार के स्कूल में छात्रा से घिनौनी हरकत, स्कूल की मान्यता रद्द कर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग
HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार में छात्रा से छेड़छाड़ मामला
  • साहू समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग
  • प्राइवेट स्कूल की मान्यता भी रद्द करने की मांग
  • कारवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावानी

बलौदाबाजार: Balodabazar News, बलौदाबाजार जिले के सुहेला क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ पूरक परीक्षा के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप शिक्षक शैलेश वर्मा पर लगा है। पीड़िता की शिकायत पर सुहेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

शिक्षक शैलेश वर्मा पर इस प्रकार से पहले भी आरोप लग चुके हैं और निलंबित किया जा चुका है। लेकिन निलंबन के बावजूद वह सुहेला में अपनी भाभी के नाम पर शांति देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का संचालन कर रहा है। लेकिन अपने घिनौने कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस विद्यालय में इस तरह की घटनाएँ लगातार घटित हो रही हैं, लेकिन छात्राएं समाज और लोक लाज के डर से सामने नहीं आ पातीं, जिससे आरोपी के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।

आज जिला साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि उक्त विद्यालय की मान्यता रद्द की जाए, और आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा को शासकीय सेवा से बर्खास्त किया जाए। यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ कारवाई नहीं होती तो सामाजिक धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

read more:  ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव को नियंत्रित करने में अमेरिकी विशेषज्ञ करेंगे सहायता

read more:  प्रधानमंत्री मोदी का 51वां बिहार दौरा शुक्रवार को, सिवान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे