IDBI: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती, 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

IDBI bank bharti: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और 12 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IDBI: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती, 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

IDBI bank bharti, image source: file image

Modified Date: February 26, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: February 26, 2025 7:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर आवेदन
  • आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 650 पदों पर भर्ती
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष

नई दिल्ली: IDBI, बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 650 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और 12 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से पहले जान लें जरूरी पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

 ⁠

आरक्षित वर्ग को छूट: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: ₹1000 (शुल्क + सूचना शुल्क)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: ₹250

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन टेस्ट: पहले चरण में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

इंटरव्यू: ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

मेरिट लिस्ट: दोनों चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को पदस्थ किया जाएगा।

read more:  Naxalite Surrender In Bijapur: दो खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इस वजह से लिया मुख्यधरा में लौटने का फैसला

read more:  पांच माह में 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा निफ्टी, एफआईआई निकासी बनी बड़ी वजह


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com