Mayor Oath Ceremony : धमतरी और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ, बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता रहें मौजूद
धमतरी और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ...Mayor Oath Ceremony: Newly elected mayor and councilors of Dhamtari and Durg
Mayor Oath Ceremony | Image Source | IBC24
- धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ली,
- दुर्ग नगर निगम में भी नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने शपथ ग्रहण की,
- बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता रहें मौजूद,
रायपुर : Mayor Oath Ceremony : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल किया जिसके बाद अब महापौरों और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का सिलसिला जारी हैं। आज दो महत्वपूर्ण नगर निगमों, धमतरी और दुर्ग में नवनिर्वाचित महापौरों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस दौरन बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता मौजूद रहें।
Mayor Oath Ceremony : धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ली। उनके साथ ही सभी 27 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया। इस बार के नगर निगम चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला, जहां 40 भाजपा पार्षद चुनकर आए हैं। इनके अलावा, कांग्रेस के 8 पार्षद और 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी शपथ ली। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहे। यह समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया और पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
Mayor Oath Ceremony : वही दुर्ग नगर निगम में भी नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने शपथ ग्रहण की। उनके साथ सभी 60 पार्षदों ने भी शपथ ली। इस नगर निगम में भी भाजपा को बहुमत मिला, जहां 40 भाजपा पार्षद, 12 कांग्रेस पार्षद, और 8 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल मौजूद रहे। पूरे आयोजन को विधिवत रूप से संपन्न किया गया।

Facebook



