Mayor Oath Ceremony : धमतरी और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ, बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता रहें मौजूद

धमतरी और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ...Mayor Oath Ceremony: Newly elected mayor and councilors of Dhamtari and Durg

Mayor Oath Ceremony : धमतरी और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ, बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता रहें मौजूद

Mayor Oath Ceremony | Image Source | IBC24

Modified Date: March 1, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: March 1, 2025 2:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ली,
  • दुर्ग नगर निगम में भी नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने शपथ ग्रहण की,
  • बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता रहें मौजूद,

रायपुर : Mayor Oath Ceremony :  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल किया जिसके बाद अब महापौरों और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का सिलसिला जारी हैं। आज दो महत्वपूर्ण नगर निगमों, धमतरी और दुर्ग में नवनिर्वाचित महापौरों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस दौरन बीजेपी के दिग्गज मंत्री और नेता मौजूद रहें।

Read More : CG 12th Board Exam 2025 : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 12वीं का पहला पेपर हिंदी, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी जानकारी

Mayor Oath Ceremony :  धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ली। उनके साथ ही सभी 27 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया। इस बार के नगर निगम चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला, जहां 40 भाजपा पार्षद चुनकर आए हैं। इनके अलावा, कांग्रेस के 8 पार्षद और 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी शपथ ली। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहे। यह समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया और पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

 ⁠

Read More : Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

Mayor Oath Ceremony :  वही दुर्ग नगर निगम में भी नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने शपथ ग्रहण की। उनके साथ सभी 60 पार्षदों ने भी शपथ ली। इस नगर निगम में भी भाजपा को बहुमत मिला, जहां 40 भाजपा पार्षद, 12 कांग्रेस पार्षद, और 8 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल मौजूद रहे। पूरे आयोजन को विधिवत रूप से संपन्न किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।