L. Ganesan passed away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का निधन, आवास पर गिरने से सिर में लगी थी गंभीर चोट

Nagaland Governor L. Ganesan passed away: 8 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने टी नगर आवास पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल (ICU) में रखा गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

L. Ganesan passed away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का निधन, आवास पर गिरने से सिर में लगी थी गंभीर चोट

Nagaland Governor L. Ganesan passed away

Modified Date: August 15, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: August 15, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला
  • लंबी चिकित्सा के बाद उनका निधन
  • मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रहे

नईदिल्ली: Nagaland Governor L. Ganesan passed away, नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का आज 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 8 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने टी नगर आवास पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल (ICU) में रखा गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

ला. गणेशन का पूरा नाम ला गणेशन अय्यर था। उनका जन्म 16 फरवरी 1945 को तमिलनाडु के इलाकुमिरकवन और अलामेलु में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। युवावस्था में ही पिता का निधन हो जाने के बाद वे अपने भाई के साथ रहने लगे और पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में सक्रिय रूप से जुड़कर अपना पूरा जीवन संगठन को समर्पित कर दिया। अविवाहित रहे गणेशन ने नौकरी छोड़कर पूर्णकालिक संघ प्रचारक के रूप में सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया।

गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला

गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को नागालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था। इससे पहले वे 27 अगस्त 2021 से 19 फरवरी 2023 तक मणिपुर के 17वें राज्यपाल और 28 जुलाई 2022 से 17 नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) रह चुके थे। वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रहे थे और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में पहचाने जाते थे।

 ⁠

लंबी चिकित्सा के बाद उनका निधन

गणेशन की तबीयत बिगड़ने के बाद नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने हाल ही में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी, लेकिन आज लंबी चिकित्सा के बाद उनका निधन हो गया।

read more; बिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप में खडसे के दामाद खेवलकर के खिलाफ मुकदमा

read more:  MLA Pooja Pal News: ‘विधायक पूजा पाल ने क्या गलत कहा? योगी सरकार ने दिलाया न्याय’, ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com