PM Kisan Yojna: 24 फरवरी को किसानों को पीएम मोदी देंगे बड़ी खुशखबरी, खाते में खटाखट आएंगे हजारों रुपए

PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से इस किस्त को जारी करेंगे। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

PM Kisan Yojna: 24 फरवरी को किसानों को पीएम मोदी देंगे बड़ी खुशखबरी, खाते में खटाखट आएंगे हजारों रुपए

pm kisan samman nidhi ki 19 mein kist kab aaegi/ इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त/ Image Source: PM Kisan Samman Nidhi x

Modified Date: February 21, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: February 21, 2025 10:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 9.80 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से इस किस्त को जारी करेंगे
  • इस योजना से 9.60 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे

भागलपुर: PM Kisan Yojna,  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जल्द जारी होगी। इस बार 9.80 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से इस किस्त को जारी करेंगे। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

2019 में हुई थी योजना की शुरुआत

PM-KISAN योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। पहले इस योजना से 9.60 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 9.80 करोड़ हो गई है। 19वीं किस्त जारी होने के बाद अब तक किसानों को कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी होगी।

read more: पाकिस्तान के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ में भारत ने सीमा पार से गोलीबारी का मुद्दा उठाया

 ⁠

भागलपुर में भव्य आयोजन

शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे।

इसके अलावा, देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकारें ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस आयोजन की व्यवस्था करेंगी। सांसद और विधायक भी वर्चुअल माध्यम से इसमें जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी किसान, माय गव, यूट्यूब, फेसबुक और 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर किया जाएगा।

केसीसी की सीमा बढ़कर 5 लाख रुपये हुई

किसानों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर अब 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। पहले यह सीमा 3 लाख रुपये थी। यह बदलाव बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

इसके अलावा, मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को दरभंगा का दौरा करेंगे, जहां वे तालाबों में मखाने की खेती का निरीक्षण करेंगे और किसानों से संवाद करेंगे।

read more: राजस्व खुफिया निदेशालय ने नकली नोट छापने वाले ठिकानों का भंडाफोड़ किया

नई योजनाएं और विकास कार्य

शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में एक नया कृषि विभाग स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूं की बंपर पैदावार होने की संभावना है। साथ ही, उन्होंने यूनिक फार्मर आईडी के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत अब तक 3.01 करोड़ किसानों का पंजीकरण हो चुका है। इस आईडी के जरिए किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, हालांकि इसे अनिवार्य नहीं किया गया है।

पीएम मोदी करेंगे डेयरी प्लांट और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के बरौनी में एक बड़े दूध उत्पादन प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी प्रोसेसिंग क्षमता लगभग 2 लाख लीटर होगी। इसके अलावा, वे मोतीहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे और 526 करोड़ रुपये की लागत से बनी 36.45 किमी लंबी रेलवे ओवर ब्रिज परियोजना को भी जनता को समर्पित करेंगे।

read more: इतनी सी बात पर चार लोगों ने कर दी समोसे वाले पिटाई.. पुलिस ने निकाली आरोपियों की अकड़, ऐसे सिखाया सबक

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com