Radhika Yadav Murder Case: मेकअप, रील्स, ताने, और छोटे कपड़ों पर ऐतराज़… पिता ने ही ले ली बेटी टेनिस प्लेयर राधिका की जान?

Radhika Yadav Murder Case: मेकअप, रील्स, ताने, और छोटे कपड़ों पर ऐतराज़... पिता ने ही ले ली बेटी टेनिस प्लेयर राधिका की जान?

Radhika Yadav Murder Case: मेकअप, रील्स, ताने, और छोटे कपड़ों पर ऐतराज़… पिता ने ही ले ली बेटी टेनिस प्लेयर राधिका की जान?

Radhika Yadav Murder Case/Image Source: IBC24

Modified Date: July 13, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: July 13, 2025 8:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या,
  • क्या बेटी की सफलता तने और रील्स बने वजह,
  • छोटे कपड़े बने पिता के गुस्से की वजह,

गुरुग्राम: Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है वहीं दूसरी ओर राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस घटना के पीछे बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  क्या यह हत्या एक सुनियोजित ऑनर किलिंग थी? क्या बेटी की आज़ादी और सफलता से असुरक्षित पिता ने ही उसकी जिंदगी छीन ली?

Read More : Live Suicide Video: मेरी पत्नी गैर मर्दों के साथ करती है अय्याशी… युवक ने होटल में सुसाइड से पहले Facebook Live में खोला राज, सुनकर कांप उठेगी रूह

Radhika Yadav Murder Case: हिमांशिका द्वारा शेयर किए गए दो वीडियो में बताया गया है कि राधिका लंबे समय से पारिवारिक तनाव का शिकार थी। उसके घरवालों ने उस पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी थीं जैसे मेकअप न करना, छोटे कपड़े न पहनना और सोशल मीडिया से दूर रहना। यही नहीं, राधिका को उसकी खुद की कमाई के लिए भी ताने सुनने पड़ते थे। हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव के कुछ दोस्त अक्सर उसकी सफलता पर जलते थे और उसे नीचा दिखाने वाले ताने मारा करते थे। यही बातें उसके पिता के व्यवहार को और आक्रामक बनाती थीं। हिमांशिका का दावा है कि बीते 10 दिनों से राधिका की ज़िंदगी नरक बन गई थी और वह अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी।

 ⁠

Read More : Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग

Radhika Yadav Murder Case: राधिका ने एक समय बाद घरवालों के दबाव के आगे झुककर उनकी बातों को मानना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसके पिता का गुस्सा कम नहीं हुआ। हिमांशिका का सबसे बड़ा खुलासा ये है कि राधिका की हत्या की योजना तीन दिन पहले ही बनाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन राधिका को गोली मारी गई, उस वक्त घर के सभी लोगों को जानबूझकर दूर रखा गया। राधिका की हत्या के बाद कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं, जिनमें लव जिहाद और रील बनाने जैसे मुद्दों को जोड़ा जा रहा था। हिमांशिका ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि राधिका बहुत ही समझदार लड़की थी। उसके इंस्टाग्राम पर केवल 68 फॉलोअर्स थे और उसने करीब एक साल से कोई भी पोस्ट नहीं की थी। सोशल मीडिया से उसकी दूरी का कारण भी परिवार का दबाव था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।