Road Accident News: खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
Road Accident News: खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत Dausa News
Road Accident News/Image Source: IBC24
- दौसा में भीषण सड़क हादसा,
- 7 बच्चे समेत 9 की मौत,
- खाटूश्याम से लौट रहे थे श्रद्धालु,
दौसा/रंजन दवे: Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा श्रद्धालुओं से भरी डाला बॉडी पिकअप के कंटेनर से भिड़ने के कारण हुआ। इस पिकअप में एक ही कुनबे के कुल 27 लोग सवार थे।उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले ये श्रद्धालु पहले खाटूश्यामजी और फिर सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। Road Accident News
Road Accident News: दौसा जिले में दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर सैंथल थाना इलाके के बापी के पास उनकी पिकअप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से पीछे जा टकराई थी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए हैं। उनमें से 12 का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं चार घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Road Accident News: मृतकों में सात बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। मारे गए बच्चों में 6 लड़कियां और 1 लड़का है। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा अस्पताल पहुँचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना तथा पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी घायलों का समुचित, त्वरित और नि:शुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन को हर संभव सहायता के लिए सजग रहने को कहा गया है।

Facebook



