viral video: कार्यकर्ता की बेटी की शादी में जमकर नाचीं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, वीडियो वायरल

Samari MLA Uddheswari Paikara dance video: सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का भी एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक शादी में आम महिलाओं के साथ नाचती हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 11:04 PM IST

Samari MLA Uddheswari Paikara dance video, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • विधायक शादी में आम महिलाओं के साथ नाचती हुए
  • वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल
  • स्थानीय लोगों के कहने पर विधायक नाचती हुई दिखाई दी

बलरामपुर: Samari MLA Uddheswari Paikara dance video बलरामपुर जिले में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और हर कोई शादी में व्यस्त दिख रहा है। इसी दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का भी एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक शादी में आम महिलाओं के साथ नाचती हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

read more: झारखंड: सोशल मीडिया पर ‘आतंकवादी संगठनों से जुड़ा’ पोस्ट करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

विधायक उद्धेश्वरी पैकरा क्षेत्र में अपने समस्त कार्यकताओं के घर हो रहे विवाह में शामिल होने जा रही हैं। इसी कड़ी में विधायक कुसमी क्षेत्र में पहुंची हुई थीं, वहां अपने कार्यकर्ता की बेटी के विवाह समारोह में वह पहुंची थीं, और स्थानीय लोगों के कहने पर विधायक नाचती हुई दिखाई दी है। विधायक बेहद ही सरल अंदाज में यहाँ शामिल हुई और सादगीपूर्ण तरीके से वह नृत्य कर रही हैं।

read more: एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘को-वर्किंग स्पेस’ शुरू किया