First list of Congress candidates: दो दिन बाद आ सकती है निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने किया इशारा

first list of Congress candidates: उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

First list of Congress candidates: दो दिन बाद आ सकती है निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने किया इशारा
Modified Date: January 23, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: January 23, 2025 8:09 pm IST

रायपुर: first list of Congress candidates, नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 25 जनवरी को आ सकती है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

read more:  Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend: IBC24 की खबर का बड़ा असर.. स्कूली बच्चों का धान बेचकर शराबखोरी करने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड..

first list of Congress candidates, इस बैठक में निकाय प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी । घोषणा पत्र समिति को लेकर बीजेपी के पोस्टर पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के फ़ेसबुक हैंडल पर देख रहा था अपराध मुक्त शहर बानाएंगे । महापौर बनने से अपराध मुक्त शहर कैसे बनेगा ? क़ानून व्यवस्था तो प्रदेश सरकार की ज़िम्मेदारी है । महापौर डंडा और बंदूक़ लेकर चौक पर खड़े रहेगा क्या? पहले यह तो स्पष्ट कर दो । उन्होंने कहा कि सरकार क़ानून व्यवस्था पर फेल है। छत्तीसगढ़ की शहर की जनता को मूर्ख बना रहे हैं ।

 ⁠

read more: सीसीपीए ने एप्पल, ओला, उबर को नोटिस भेजकर मांगा शिकायतों का जवाब

कांग्रेस चयन समिति की बैठकों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आज बहुत सारे ज़िला मुख्यालयों में बैठक हुई है । बहुत सारे आम सहमति से वार्ड पार्षदों का नाम सिंगल करने कहा है । नगर पंचायत को भी सिंगल नाम करने कहा गया है । जहां पैनल आएगा उस पर प्रदेश चुनाव समिति निर्णय करेगी । 25 जनवरी को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी ।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com